परिचय
लगसमा इंटर कॉलेज गोंडा (अलीगढ़) जनपद की एक विकासोन्मुख संस्था है जो छात्रों के सर्वांगीण विकास में सदैव प्रयत्नशील रही है I लगभग 68 वर्ष पूर्व 1950 – 51 में लगसमा सुधारक समिती बरौला (अलीगढ़) के माध्यम से इस क्षेत्र की शैक्षिक व सामाजिक प्रगति की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए इस संस्था को स्थापित किया गया जिसमें निम्नलिखित चिंतनशील विभूतियों ने अपना पूर्ण सहयोग प्रदान कर क्षेत्रीय जनमानस को लाभान्वित किया है I
सर्व श्री ठा0 टीकम सिंह जी (डिग सारी), ठा0 लखन सिंह जी (पूर्व विधायक), ठा0 ज्वाला प्रसाद (मुड़िया), ठा0 वीर नारायन सिंह (बरौला), ठा0 माधोसिंह सिंह (राजावत), ठा0 चरन सिंह ‘काका’ (नगला पहाड़ी), श्री घूरे सिंह जी, लाला राय प्रसाद जी, ठाकुर नानकचंद (ल0 सु0 स0 समिति गोंडा) एवं पूर्व प्रधान गोंडा, श्री भगवंत सिंह नेताजी (भेय्या) आदि गणमान्य सज्जनों ने निस्वार्थ अथक प्रयासों से यह संस्था उत्तर माध्यमिक विद्यालय के रूप में उदय होकर एक इंटर कॉलेज के रूप में पुष्पित पल्लवित को एक विशाल वटवृक्ष के रुप में क्षेत्रीय समाज की सेवा में लगी हुई है संस्था का वर्तमान स्वरूप प्रदान करने में विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्यो श्री खुशीराम वार्ष्णेय, श्री रघुवीर सिंह, श्री ओंकार सिंह, श्री रमेश चंद्र वार्ष्णेय, श्री जय प्रकाश शर्मा, श्री राम लखन पाल, श्री गणेशी लाल बघेल, श्री वनी सिंह ठकुरेला, श्री भजन लाल दिवाकर जी का अमूल्य योगदान रहा है I
विद्यालय ने उत्तम शिक्षा अनुशासन व बेहतर परीक्षा परिणामों से लोकप्रियता के उच्च स्तम्भ स्थापित किए हैं विद्यालय में मानविकी, कृषि, विज्ञान वर्ग में शिक्षा प्रदान की जाती है वर्तमान में प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री सुशील कुमार गोयल एवं युवा कुशल प्रबंधक चौधरी नरेंद्र सिंह जी के निर्देशन में कालेज अनवरत रूप से नए आयामों में विस्तार कर रहा है I
विद्यालय के युवा और उत्साही प्रधानाचार्य श्री मुनीश कुमार के दिशा निर्देशों में सुयोग्य सुशिक्षित अध्यापकों द्वारा पूर्ण समर्पण की भावना के साथ शिक्षण कार्य व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के द्वारा टीम भावना से कार्य करते हुए विद्यालय को उच्च मानकों को प्राप्त करने की हर संभव कोशिश की जा रही है ताकि विद्यालय सामाजिक व नैतिक मूल्यों के विकास के साथ-साथ राष्ट्र निर्माण में अग्रणी भूमिका का निर्वहन कर सके I